20 जनवरी को है षटतिला एकादशी, इस दिन तिल दान करने से खत्म होते हैं पाप

 प्रतिवर्ष माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाता है। अपने नाम के अनुरूप यह व्रत तिलों से जुड़ा हुआ है, तिल का महत्व तो सर्वव्यापक है और हिन्दु धर्म में यह बहुत पवित्र माने जाते हैं। पूजा में इनका विशेष महत्व होता है। इस बार यह व्रत 20 जनवरी को रखा जाएगा। 



  • षटतिला एकादशी के दिन तिलों का छ: प्रकार से उपयोग किया जाता है। इसमें तिल से स्नान करना , तिल का उबटन लगाना , तिल से हवन करना, तिल से तर्पण करना , तिल का भोजन करना और तिलों का दान करना शामिल है। इसलिए इसे षटतिला एकादशी व्रत कहा जाता है। षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। कुछ लोग बैकुण्ठ रूप में भी भगवान विष्णु की पूजा करते हैं।


क्या करें इस दिन


प्रात:काल स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पुष्प, धूप आदि अर्पित करें। 


इस दिन व्रत रखने के बाद रात को भगवान विष्णु की आराधना करें, साथ ही रात्रि में जागरण और हवन करें। 


इसके बाद द्वादशी के दिन प्रात:काल उठकर स्नान के बाद भगवान वि ष्णु को भोग लगाएं और पंडितों को भोजन कराने के बाद स्वयं अन्न ग्रहण करें।


ऐसी मान्यता है कि जो मनुष्य षटतिला एकादशी के दिन व्रत रखता है, उस पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है। साथ ही भगवान वि ष्णु उसके द्वारा अज्ञानतावश की गई सारी गलतियों को क्षमा कर देते हैं।